नई दिल्ली
भारत के मनदीप जांगड़ा, सोनिया लाठेर और लवलीना बोरगोहेन ने मंगोलिया में उलानबटेर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं भारत के ही शिव थापा को सेमीपफाइनल में हार के कारण कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है। शिव के अलावा बीना देवी कोइजाम को भी कांस्य पदक मिला है। ड्रा में कम खिलाडिय़ों के होने के कारण बीना देवी को सीधे अंतिम चार में जगह मिली थी। वहीं पुरुष ड्रा में मनदीप ने स्थानीय दावेदार सेंड आयुश ओटगोन एर्डेने को हराया। भारतीय खिलाड़ी के सामने ओटगोन टिक नहीं पाये। महिला वर्ग में सोनिया ने हालांकि अपने अनुभव के दम पर दूसरे और तीसरे दौर में जोरदार वापसी करते हुए टियानटियान झाओ को हराकर मुकाबला जीत लिया। अब वह खिताबी मुकाबले में स्थानीय दावेदार तुमुरखुयाग बोलोरतुल से भिड़ेंगी। इसके अलावा लवलीना ने अंखबातर एर्देनेतुया के शुरू से ही दबदबा बनाया और आसान जीत दर्ज करने में सफल रही। अब लवलीना का सामना खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे की नीन चेन चेन से होगा। यहां शिव को करीबी मुकाबले में स्थानीय दावेदार बातुमुर मिशेल्ट ने हराया जबकि बीना को कोरिया की किम कुम सुन ने एकतरफा मुकाबले में परास्त किया।
Source: NEWS