शिवपुरी
आचार संहिता के दौरान भाजपा नेता और पूर्व विधायक को पुलिस पर दबंगई दिखाना महंगा पड़ा है, पोहरी थाने पुलिस ने भाजपा पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे सहित उनके समर्थकों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। बीते रोज भजन संध्या कार्यक्रम में दस बजे के बाद डीजे बजाने को लेकर पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे और पुलिस के बीच विवाद हो गया था, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने इस सम्बन्ध में प्रमुखता से खबर दिखाई थी|
दरअसल, मामला बुधवार रात का है। पोहरी कस्बे में आयोजित भाजपा के भजन संध्या कार्यक्रम में दस बजे के बाद बज रहे डीजे को बन्द कराने पहुंची पुलिस से बीजेपी नेताओं का विवाद हो गया था । इसके बाद पुलिस वालों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने पुलिस को खरीखोटी सुनाते हुए धमकी तक दे डाली थी। भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरेऔर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को धमकाते हुए कहा था कि डेढ़ माह बाद एहसास दिलाएंगे, अभी तुम लोगों की बहुत हवा चल रही है। पूर्व विधायक एवं टीआई सुरेंद्र सिकरवार के बीच काफी देर तक बहस भी हुई, गाली गलौज पर टीआई बोले कोन दे रहा था गालियां। इस पर नरेंद्र बिरथरे बोले हम मुहं पर देते गालियां, इस पार टीआई ने कहा कौन माई का लाल है अब देकर बताए गाली। टीआई के साथ आये दरोगा ने भी भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे को चेलेंज देते हुए कहा था कि आपकी सरकार भी आ जाये तो पोहरी थाने से हटाकर बता देना। बता दें कि नरेंद्र बिरथरे पोहरी एवं पिछोर से टिकिट की दावेदारी कर रहे हैं |
Source: राजनीति