अंगूठियों वाकई आपके हाथ पर राज करती हैं। हाथ के पंजे की खूबसूरती बढ़ाने के अलावा ये अापका स्टाइल स्टेटमेंट भी है। आजकल चलन में बड़ी रिंग्स।
इन दिनों स्टाइलिश बिग रिंग्स की खरीद पर खर्च करना है ग्रेट आइडिया, क्योंकि इनके साथ जुड़ी है टाइमलेस अपील। इनके जरिए आप फंकी एंड ऐलीगेंट लुक दोनों ही पा सकती हैं।
डायमंड, सैफायर, रूबी इत्यादि प्रेशस स्टोन्स स्टडेड बिग रिंग्स के साथ जुड़ी है स्टाइलिश एंड राजसी भव्यता। अगर आपको प्रेशस स्टोन्स से सजी बिग रिंग्स की कीमत कुछ ज्यादा लगती है तो कोई बात नहीं। उनके स्थान पर आप सेमी प्रेशस स्टोन्स जैसे टरक्वायज, सिट्रीन इत्यादि से सजी रिंग चुन सकती हैं।
इनका आकर्षण भी कुछ कम नहींहोता। आजकल फ्लोरल एंड एनीमल डिजाइंस वाली रिंग्स भी खूब चलन में है। सोबर आउटफिट में जोड़ना हो ग्लैमर तो सिंगल एक्सेसरी के तौर पर चुनें कलरफुल बिग रिंग। यह बोल्ड रिंग ही बन जाएगी आपका स्टाइल स्टेटमेंट।