मुंबई
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने जब से अपनी वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज की है, वह सुर्खियों में छाए ही रहते हैं। उनका बतौर डायरेक्टर डेब्यू धमाकेदार रहा है, तो अब वह अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। उनका नाम पिछले काफी समय से विदेशी मॉडल लारिसा बोन्सी के साथ जुड़ रहा है। जिन्होंने सीरीज के प्रीमियर में स्टाइलिश एंट्री लेकर डेटिंग रूमर्स को और हवा दे दी थी।
ऐसे में अब लारिसा जहां भी जाती हैं, आर्यन का जिक्र खुद-ब-खुद हो जाता है, तो उनके ग्लैमरस रूप पर भी लोग फिदा हो जाते हैं। अब हसीना ने छोटी- सी ड्रेस पहन अपनी फोटोज शेयर की। जहां उनका ग्लैमरस रूप देखते ही बना, तो वह बार्बी वाली वाइब्स भी दे गईं। ऐसे में उनकी तस्वीरें लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं।
कहर ढा गईं लारिसा
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली 31 साल की लारिसा आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। जहां उनका एक से बढ़कर एक स्टाइलिश रूप देखने को मिलता है। इस बास वह बेबी पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं। जिसमें उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लीपाक्षी ने स्टाइल किया। जहां milla लेबल की स्टनिंग मिनी ड्रेस पहनकर वह कहर ढा गईं।
स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखा कातिलाना अंदाज
लारिसा की स्ट्रैपलेस ड्रेस को साटन के शाइनी फैब्रिक से बनाया गया है। जिसका बॉडी फिटेड डिजाइन और उसमें पड़ती प्लीट्स उनके कर्व्स को ब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट कर गया। वहीं, इसमें टीज एलिमेंट ऐड करने का काम रफल स्कर्ट पैटर्न लेकर आया, जो शानदार लगा। जिसे ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करके वह कमाल दिखीं।
रफल डीटेलिंग लगी कमाल
दरअसल, ड्रेस के मिनी स्कर्ट पोर्शन को बैलून स्टाइल फ्लफी लुक देते हुए रफल डीटेलिंग ऐड की। उन्होंने छोटी- छोटी प्लीट्स ऐड करके इसमें ढेर सारा ड्रामा ला दिया, तो बाकी की कसर उनकी अदाओं ने पूरी कर दी। जहां अपने टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट करते हुए हसीना ने एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए।
कॉर्सेट स्टाइल डीटेलिंग लगी शानदार
फ्रंट से लारिसा की ड्रेस एकदम प्लेन है और उस पर कोई वर्क या डिजाइन नहीं है, तो बैक पर इसे ड्रामेटिक टच दे दिया। इसे कॉर्सेट की तरह डिजाइन किया और पिंक डोरी को क्रिस क्रॉस तरीके से बांधकर नॉट लास्ट में बांध दी। जिसमें उनके पतली कमरिया और परफेक्ट फिगर कमाल का लगा। जिसे कैरी करने का लारिसा का अंदाज बेस्ट है।
एक्सेसरीज से ऐड की चमक
अपने लुक में ग्लैम कोशेंट को मेंटेन रखने के लिए लारिसा ने जूलरी के साथ ज्यादा प्ले न करते हुए इसे मिनिमल रखा। जिससे उनकी ड्रेस ही हाइलाइट में रही। वह डायमंड इयररिंग्स पहने नजर आईं, तो हाथ में ब्रेसलेट भी वेअर किया। जितना ही उनके लुक को शानदार बना गया और लारिसा का स्टाइल देखते ही बना। वहीं, सिल्वर एम्बेलिश्ड हील्स ने भी लुक में ब्लिंग ऐड की। तभी तो उनका ओवरऑल लुक किसी बार्बी जैसी फील दे गया।
इस तरह दिया फाइनल टच
आखिर में स्ले करने के लिए उन्होंने अपने हेयर और मेकअप को भी सटल ही रखा। अब जब ड्रेस का कलर ही इतना सॉफ्ट टोन में हैं, तो मेकअप को कैसे लाउड किया जा सकता है। तभी तो हसीना ने पिंक लिप्स के साथ इसे एकदम नेचुरल टच दिया और बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ वैवी टच देकर खुला छोड़ा। जहां स्ट्रैपलेस ड्रेस में अपना अदाओं से हसीना फैंस को लट्टू बनाने में पीछे नहीं रहीं।



































































































