भारत विश्वगुरु बनने की ओर तीव्रता से अग्रसर: राजयोगिनी अवधेश दीदी
भोपाल
ब्रह्माकुमारीज संस्थान भोपाल जोन की निदेशिका राजयोगिनी अवधेश बहन जी ने कहा ब्रह्माकुमारीज में भगवान शिव जीवन जीने की कला सिखाते हैं और जब जीवन जीने की कल आ जाती है, तो जीवन में दुआएं मिलने लगती है, प्रकृति के द्वारा समाज के द्वारा ब्लेसिंग, दुआएं मिलती है।
राजयोगिनी अवधेश बहन जी ने कहा कि आने वाले समय में दुनिया में इतनी समस्याएं आने वाली हैं जिसे ना कोई डॉक्टर, न कोई व्यक्ति विशेष, ना ही टेक्नोलॉजी उन समस्याओं को दूरकर पाएगी। मेडिटेशन के द्वारा अपने जीवन में आध्यात्मिकता को अपना करके ही हम अपने जीवन की समस्याओं को या विश्वव्यापी समस्याओं को दूर कर सकते हैं बहन जी ने बताया कि जीवन में राजयोग मेडिटेशन को अपनाने से जीवन में हेल्थ, वेल्थ और हैप्पीनेस आती है, राजयोग मेडिटेशन करने से जीवन में ना रहेगी कोई टेंशन।
मीडिया सम्मेलन में मुख्य वक्तव्य देते हुए ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग कोऑर्डिनेटर बीके डॉ. रीना दीदी ने कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण करने के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण की अति आवश्यकता है, भारत को स्वर्णिम भारत बनाने में हम सभी को दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा, भारत विश्व गुरु बनने की ओर तीव्रता से अग्रसर है। भारत ने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया, यह भारत देश की संस्कृति को दर्शाता है। धरती के ऊपरी सतह में जब हम भ्रमण करते हैं तो हम नगर में जाते हैं शहर में जाते हैं प्रकृति को देखते हैं और जो भी विकास है उसे हम अपने आंखों से देख पाते हैं, लेकिन जब धरती के नीचे हम देखने का प्रयास करते हैं तो हमें कोयला नजर आता है हमें पेट्रोलियम, इधन नजर आता है और हमें अनेक प्रकार के मैटल, धातु आदि प्राप्त होते हैं, जिससे हमारे जीवन में बदलाव आता है और समाज का, राज्य का, देश का पूरे संसार का विकास होता है। जिससे हमारे जीवन में साधन आते हैं और उन साधनों का उपयोग करके हम अपने जीवन की दिनचर्या को सहज और सरल बना पाते हैं।
बी.के. डॉ. रीना दीदी ने समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए बहुत ही सुंदर टिप्स दिए, दीदी ने कहा की बुरा ना टाइप करें, बुरा ना लाइक करें, बुरा ना शेयर करें।
उन्होंने ने सभा में उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों को पांच संकल्प दिलाए की रोज सुबह उठकर संकल्प लें।
*मेरी आत्मा और मेरा शरीर स्वस्थ है,
भगवान की छत्रछाया सदा मेरे साथ है,
मैं भाग्यवान, खुशनसीब आत्मा हूं,
मेरा घर और मेरा कार्य क्षेत्र स्वर्ग है।
ईश्वर मेरे साथ है।*
बीके डॉ. रीना दीदी ने कहा की मीडिया का यह फर्ज बनता है कि आपके हाथ में जो कलम की ताकत है जो कलम आपकी कमाल कर सकती है, वह इस देश में कोई नहीं कर सकता।
हमें मीडिया की सेवाओं में रहते हुए अपने पाठको और दर्शकों के बीच सकारात्मक एवं समाधानपरक विचारों की ओर आगे बढ़ना होगा। लेकिन समाज को सकारात्मक दिशा कैसे दी जाए, सकारात्मक पत्रकारिता को और आगे कैसे बढ़ाया जाए, प्रजापिता ब्रह्माबाबा ने इन्हीं संकल्पो को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की स्थापना स्वर्णिम भारत बनाने हेतु की।
वर्तमान समय लगभग चार अरब लोग सोशल प्लेटफॉर्म में हैं, इसका मतलब हम सोशल मीडिया की गिरफ्त में आ चुके हैं। अब इस गिरफ्त से छूटने के लिए या इस गिरफ्त में रहते हुए अपने आप को संभाल के रखने के लिए राजयोग मेडिटेशन की आवश्यकता है। और इस राजयोग मेडिटेशन के द्वारा ही इस संसार का परिवर्तन हो सकता है और होना ही है प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पिछले कई दशकों से लगातार यह कार्य निरन्तर कर रहा है और यह कार्य सफल भी हो रहा है। मेरा आप सबसे भी आग्रह है कि आप जब सवेरे उठते हैं तो जैसे अपने मोबाइल की तरफ हमारा ध्यान जाता है मोबाइल को चार्ज करते हैं या रात को चार्ज करते हैं, तो क्यों ना हम स्वयं को भी चार्ज कर लें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अवधेश प्रताप सिंह जी उपस्थित थे। साथ-साथ मीडिया सम्मेलन में पधारे विशिष्ट अतिथि प्रदीप तिवारी जी (वरिष्ठ पत्रकार एडिटर पब्लिक एशिया भोपाल, सेक्रेटरी जनरल नेशनल यूनियन जनरलिस्ट), हरिभूमि से वरिष्ठ पत्रकार मधुरिमा राजपाल जी, नवीन जोशी जी वरिष्ठ पत्रकार, पंकज पाठक जी स्वतंत्र पत्रकार, शरमन नगेले जी एमपी पोस्ट, मंच पर उपस्थित थे।
साथ साथ राजधानी भोपाल के सैकड़ो सामान्य मीडिया कर्मी सभा में उपस्थित थे, जिन्होंने आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ और स्वच्छ समाज विषय पर बहुत ही सुंदर इस दिव्य मीडिया सम्मेलन का लाभ लिया एवं अपने कार्यक्षेत्र में इसको धारण करने का दृढ़ संकल्प भी लिया।
बीके दीपेंद्र भाई जी ने उपस्थित अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों हेतु स्वागत भाषण किया।
बीके रिचा दीदी ने कार्यक्रम की शुरुआत पर बहुत ही सुंदर शुभ करम में ना देरी करो सांसों का भरोसा नहीं प्रभु स्मृति का गीत गाकर सभी मीडिया कर्मियों को प्रभु स्मृति में डूबो दिया।
मीडिया सम्मेलन में पधारे सैकड़ो की संख्या में सम्मानीय मीडिया कर्मियों का ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से बहुत ही सुंदर पगड़ी, पट्टे एवं तिलक के द्वारा सम्मान, स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की पश्चात सभी मीडिया कर्मियों ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया एवं सभी को सौगात (गिफ्ट) भेंट के रूप में दी गई।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बीके खुशबू बहन ने किया।