ज्योतिष

हनुमान चालीसा की इन चैपाई का जाप करने से आएगी घर में सुख-शांति

किसी को बडी समस्याओं का सामना करना पडता है जो अधिक समय तक रहती है जिसके कारण आप अशांत और सुकून भरी जिंदगी चाहने के लिए अपनी जिंदगी आपको बोझिल लगने लगती है।

इन समस्याओं से आपको निजात हनुमान जी दिला सकते है क्योंकि इनकी साधना अति सरल एवं सुगम है चूंकि वह बाल ब्रह्मचारी थे इसलिए इनकी साधनाओं में ब्रह्मचारी व्रत अवश्य लेना चाहिए। साथ ही हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए।

अगर कोई व्यक्ति हनुमान चलीसा का रोज पाठ करता है तो आपके ऊपर भगवान हनुमान की कृपा बनी रहेगी। जिसके कारण आपको हर काम में सफलता मिलेगी।

भगवान एक ऐसे भगवान है जिसे माना जाता है कि आज भी जीवित है। सच्चे मन से इनकी पूजा विधि-विधान के साथ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। तुलसीदास जी द्वारा लिखी गयी, काव्यात्मक कृति हनुमान चालीसा खुद में हजारों और लाखों मन्त्रों के समान शक्तिशाली बताई गयी है।

वैसे तो पूरी ही हनुमान चालीसा बहुत महत्वपूर्ण है किन्तु हनुमान चालीसा की यह निम्न 5 चैपाइयां ही अगर सही से निरंतर जाप की जाए, तो सभी दुखों से इंसान को मुक्त कर सकती हैं। जानिए इन चैपाईयों के बारें में।

अगर आप किसी शत्रु से परेशान है। जिसके कारण आप तनाव या और समस्याओं से गुजर रहे हैं तो इस चैपाई का जाप करें। ऐसा करने से आपको अपने शत्रु से विजय प्राप्त होगी। साथ ही वो आपका अनिष्ट नही कर पाएगा।

भीम रूप धरि असुर संहारे।
रामचंद्रजी के काज संवारे।।

अगर आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है या फिर कोई भी काम करने से आपको असफलता ही प्राप्त हो रही है या फिर हढझ़ाई में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो इस चैपाई का रोज 108 बार जाप करें।

बिद्यबान गुनी अति चातुर।
रामकाज करीबे को आतुर।।

अगर कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमार या हमेशा किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है। हर तरह की दवा करा ली लेकिन फायदा नही हो रहा है तो इस चैपाई का सुबह और शाम कम से कम 108 बार जाप करें। जल्द ही आपको हर बीमारी से निजात मिल जाएगा।

नासे रोग हरे सब पीरा।
जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा।।

अगर किसी व्यक्ति को किसी भी तरह का भय सता रहा है तो रोज सुबह और शाम हनुमान चालीसा में इस चैपाई का कम से कम 108 बार जाप करें। आप सभी तरह के भय से मुक्त हो जाएगे।

भूत-पिशाच निकट नहीं आवे।
महाबीर जब नाम सुनावे।।

हनुमान जी आठ सिद्धि और नौ निधियों को देने वाले भगवान हैं। इनको ऐसा वरदान माता सीताजी ने दिया है। अगर आपको भी शक्तियों के प्राप्त करना है जिससे आप हर मुश्किलों का कम सामना करना पडे तो रोज ब्रह्म मुहूर्त में उढकर इस चैपाई का जाप करें।

अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता।
अस बर दीन जानकी माता।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *