मध्य प्रदेश

कृषि उपज मंडी प्रांगण उज्जैन में एम.पी. फार्म गेट एप के प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला आयोजित की गई








उज्जैन.
गुरूवार को कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन के अनाज मंडी प्रांगण में म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा कृषकों एवं व्यापारियों के मध्य कय विकय हेतु विकसित मोबाईल एप एम.पी.फार्म गेट एप के प्रचार प्रसार तथा इसके माध्यम से होने वाले व्यापार में वृद्धि हेतु कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला के प्रारम्भ में भगवान बलराम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।तत्पश्चात् उपसंचालक/ मंडी सचिव प्रवीण वर्मा द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।

कार्यशाला में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयति सिंह तथा संयुक्त संचालक म०प्र० राज्य कृषि विपणन बोर्ड आंचलिक कार्यालय उज्जैन चंद्रशेखर वशिष्ठ उपस्थित हुए ।कार्यशाला में अनाज तिलहन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, सचिव हजारीलाल मालवीय ,कोषाध्यक्ष अशोक तल्लेरा, भारतीय किसान संघ के संभागीय अध्यक्ष दशरथ पंड्या,  कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 200 से अधिक कृषकगण एवं काफी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहें ।

कार्यशाला को संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड वशिष्ठ ने संबोधित करते हुए एम.पी. फार्मगेट एप के निर्माण एवं उद्देश्यों तथा आगामी समय में अधिकाधिक उपयोग करने के संबंध में जानकारी तथा सुझाव दिये गये । कार्यशाला में कलेक्टर सिंह द्वारा संबोधित करते हुए उपस्थित कृषकों एवं व्यापारियों को फार्मगेट एप के अधिकाधिक उपयोग किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

कार्यशाला में स्वागत भाषण उपसंचालक मंडी बोर्ड / सचिव मंडी उज्जैन प्रवीण वर्मा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्यापारी राजेन्द्र राठौर द्वारा किया गया तथा आभार महेन्द्र जैन द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मंडी समिति के अधिकारी/कर्मचारी दीपक श्रीवास्तव, कमल बर्मन, जितेन्द्र तिवारी, प्रदीप कुमार साहू  आदि उपस्थित रहें।









Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *