मनोरंजन

सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म ‘फतेह’ का टीजर रिलीज








मुंबई 

बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का दौर जारी है। ‘एनिमल’ के बाद उसके जैसे ही एक फिल्म आ रही है, जिसका नाम है ‘फतेह’। इसमें सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं। लेकिन जबरदस्त खून-खराबा है। वायलेंस है। इसका टीजर 9 दिसंबर को जारी किया गया। जिसे देखने के बाद आपका सिर शायद घूम जाए। और कमजोर दिल वाले हैं तो वह इसे देखने से एक बार को जरूर बचें।

सोनू सूद की डायरेक्टेड और स्टारर फिल्म ‘फतेह’ का टीजर 1:18 मिनट का है। इसे जी स्यूडियोज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली ये फिल्म बेहद खतरनाक होने वाली है। वीडियो की शुरुआत में जमीन पर ढेर सारे कारतूस पड़े रहते हैं। और एक्टर शॉटगन लेकर खड़े रहते हैं। बैकग्राउंड में आवाज आती है, ‘एक को मारा तो मुजरिम। 1000 को मारा तो राजा।’

सोनू सूद की ‘फतेह’ 10 जनवरी को रिलीज होगी
इसके बाद खून से सनी बॉडी को घसीटते हुए दिखाया जाता है, जिससे फर्श लाल हो जाती है। एक्टर इसमें एकदम सूट-बूट में नजर आ रहे हैं और सामने आदमियों की भीड़ को एक कमरे में धारदार हथियार से मार गिरा रहे हैं। किसी के सिर पर गोली मारते हैं तो किसी का चाकू से गला काटते हैं। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इसमें एक अहम किरदार निभाते दिखेाई दे रहे हैं। लेकिन सून सूद पूरे समय मारते दिखाई दे रहे हैं।

‘फतेह’ में भयंकर खून-खराबा देखने को मिलेगा
जैकलीन फर्नांडिस उनकी गर्लफ्रेंड बनी हैं। जिनके साथ वह बीच-बीच में कॉमन मैन की तरह क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं। इसमें एक गैलरी वाला सीन भी है, जो ‘एनिमल’ फिल्म की याद दिलाता है। उसमें सोनू सूद हथौड़े से लेकर ड्रिल मशीन, ब्लेड जो भी मिल रहा, उससे मार रहे हैं। हालांकि जैकलीन पूछती हैं कि वह क्या करते हैं। लेकिन वह बताते नहीं।









Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *