कपिल मिश्रा
नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। कपिल मिश्रा का कहना है कि दिल्ली में हार देखकर केजरीवाल गाली गलौज पर उतर आए। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल की एक्स पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। भाजपा नेता ने कहा, “डरा हुआ केजरीवाल, नई दिल्ली में हार देखकर गाली गलौज पर उतर आया। केजरीवाल साहिब सिंह वर्मा के बेटे को देशद्रोही कहकर पूरे दिल्ली देहात को गाली दे रहे हैं। अभी तो भाजपा की लिस्ट आई भी नहीं और पूरा केजरीवाल गैंग प्रवेश वर्मा को गालियां दे रहा है।”
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत रही है। वो हमें रोकने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने एक्स पर कई पोस्ट कीं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर महिलाओं को भाजपा पैसे बांट रही है।
दिल्ली के पूर्व सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ये लोग हर वोटर को 1100 रुपये दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप जरूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट खरीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर।
उन्होंने कहा कि ये कह रहा है कि उसके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी। आज से पूरी दिल्ली की महिलाएं उसके घर जाकर पैसे ले आयें। ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं। इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी एक एक करतूत देश के सामने आएगी। पूरे देश के सामने ये लोग बेनकाब होंगे।
उन्होंने आगे कहा, “मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से आ रहा हूं। हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुले आम वोट खरीद रहे हैं। एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे। दिल्ली की सभी महिलाओं से मेरी प्रार्थना है कि आप रोज इनके घर कल से पैसे लेने जाइए।”