मध्य प्रदेश

लंबित खनिज राजस्व समय पर जमा कराएं : कलेक्टर

 

एमपीएलआरसी के तहत प्रदाय अनुपयोगी भूमि की उपलब्ध कराएं जानकारी : कलेक्टर

कलेक्टर ने खनिज एवं कोल माइंस के अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में खनिज विभाग एवं कोल माइंस के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने कोल माइंस के राजस्व के लक्ष्य तथा राजस्व वसूली के संबंध में जिला खनिज अधिकारी से जानकारी प्राप्त की तथा एसईसीएल जमुना/कोतमा, हसदेव, सोहागपुर एरिया तथा अमरकंटक ग्रेनाइट, किसान स्पोर्ट्स, राधेश्याम मिनरल के अधिकारियों को गंभीरता के आधार पर शासन के निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार लंबित राजस्व की राशि जमा कराने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम अनूपपुर, एसडीएम जैतहरी, एसडीएम पुष्पराजगढ़, उप संचालक खनि प्रशासन सहित कोल माइंस के अधिकारी उपस्थित थे।  

बैठक में कलेक्टर ने सभी कोल माइंस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कोल माइन से एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जो जिला प्रशासन से बेहतर समन्वय स्थापित कर जिला प्रशासन द्वारा खनिज संबंधी मामलों पर दिए गए निर्देशों के अनुरूप समय पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने कोल माइन्स के उपयोग हेतु एमपीएलआरसी के तहत शासकीय अधिग्रहित भूमि के अनुपयोगी होने पर उस भूमि का जनहित में बेहतर उपयोग हेतु ऐसी भूमि का चिन्हांकन कर भूमि संबंधी आवश्यक जानकारी एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने कोल माइंस के बंद खदानों, कोयला प्रोडक्शन, भूमि अलॉटमेंट, सुरक्षा के बेहतर इंतजाम सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *