टेक्नोलॉजी

भारत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है Whatsapp pay

नई दिल्ली

WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसका इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। वॉट्सऐप का इस्तेमाल फोटो, वीडियो और बड़ी फाइल भेजने के साथ ही ऑडियो कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए किया जाता है। इसके अलावा वॉट्सऐप की मदद से ऑनलाइन पैसों का लेनदेन किया जा सकता है। वॉट्सऐप की इस यूपीआई सर्विस को वॉट्सऐप पे के नाम से जाना जाता है, लेकिन या सर्विस ज्यादा पॉपुलर नही हो सकती है, लेकिन अब इस सर्विस को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, क्योंकि इस पर लगी कैपिंग को हटा दिया गया है।

NPCI ने हटा दी WhatsApp pay से लिमिट
WhatsApp की ओर से लंबे वक्त से यूपीआई पेमेंट सर्विस WhatsApp Pay को ऑफर किया जा रहा है, लेकिन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की ओर से वॉट्सऐप पर लिमिट लगा रखी गई थी, जिससे एक लिमिटेड संख्या में ही लोग वॉट्सऐप पे सर्विस का इस्तेमाल कर पा रहे थे, लेकिन अब NPCI की ओर से इस पेमेंट लिमिट को खत्म कर दिया गया है। इसके बाद वॉट्सऐप ज्यादा संख्या में यूपीआई पेमेंट यूजर्स को अपने साथ जोड़ पाएगा। वॉट्सऐप पे सर्विस की सुविधा 1 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है।

UPI पेमेंट मार्केट शेयर
अगर भारत के डिजिटल पेमेंट मार्केट की बात करें, तो यूपीआई पेमेंट में PhonePe का कब्जा मौजूद है। भारत के कुल यूपीआई मार्केट में फोनपे की हिस्सेदारी करीब 48 फीसद है। इसके बाद 37 फीसद मार्केट शेयर के साथ गूगल पे का नंबर आता है। साथ ही तीसरे पायदान पर पेटीएम मौजूद है, जिसका मार्केट शेयर करीब 17 फीसद है। लेकिन वॉट्सऐप के पास करीब 50 करोड़ यूजरबेस मौजूद है। ऐसे में वॉट्सऐप पे के यूजरबेस में आने वाले दिनों में इजाफा दर्ज किया जा सकता है। जो बहुत बड़ी है और इसलिए वॉट्सऐप डिजिटल पेमेंट के बाज़ार में काफी आगे जा सकता है.

कब शुरू हुई वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस
मेटा ओन्ड वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस को फरवरी 2020 में शुरू किया गया था। मतलब इस सर्विस के शुरू हुये करीब 4 साल हो गये हैं। हालांकि इसके बाद यूपीआई पेमेंट मार्केट में वॉट्सऐप पे का यूजरबेस बेहद कम है। हालांकि NPCI की लिमिट कैप हटने से मार्केट शेयर में इजाफा दर्ज किया जा सकता है।

कौन कर पाएगा वॉट्सऐप यूपीआई पेमेंट
वॉट्सऐप का इस्तेमाल वही यूजर्स कर पाएंगें, जिसका मोबाइल नंबर उसके बैंक अकाउंट से लिंक होगा। साथ ही बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से ही वॉट्सऐप चलाना होगा, तभी वॉट्सऐप पे सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।

कैसे वॉट्सऐप से करें पेमेंट
    सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    इसके बाद उस चैट पर विजिट करना होगा, जिसे आपको पैसे भेजने हैं।
    चैट के बॉटम साइड में आपको रुपये का सिंबल दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
    फिर आपको Add your bank account के लिए Get Started ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    इसके बाद Accept and Continue ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    फिर आपको अपनी बैंक को सेलेक्ट करना होगा।
    इसके बाद आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।
    फिर आपको मैसेज ऑप्शन के Send बटन पर क्लिक करना होगा।
    इस तरह से आपका मोबाइल नंबर सीधे वॉट्सऐप पे से कनेक्ट हो जाएगा।

Whatsapp की 100 मिलियन की लिमिट
इससे पहले NPCI ने वॉट्सऐप पे को चरणबद्ध तरीक से विस्तार की इजाजत दी थी। हालांकि अब एनपीसीआई की छूट के बाद WhatsApp यूजर्स की संख्या में उछाल देखने को मिल सकता है। NPCI ने साल 2022 में सिक्योरिटी कारणों से अधिकतम 100 मिलियन यूजर्स की लिमिट सेट की थी। इसके बाद NPCI ने वॉट्सऐप को थोड़ी राहत देते हुए 100 मिलियन की लिमिट को बदलकर 30 फीसद मार्केट शेयर कर दिया था। वॉट्सऐप की ओर से यूजर्स को बिना ऐप बदले पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा मिलती है। यूजर्स सीधे वॉट्सऐप से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए आपको अलग PhonePe या फिर Gpay ऐप की जरूरत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *