खो खो खिलाड़ियों का भारत आगमन पर होगा भव्य स्वागत
नई दिल्ली.
खो खो वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए दिल्ली पधारने वाले अंतरराष्ट्रीय खो खो खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा। ज्यादातर टीमें 10 और 11 जनवरी को नई दिल्ली पहुंच जाएंगी। वर्ल्ड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि एयरपोर्ट पहुंचने पर खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी, खो खो फैंस और जीएमआर के वरिष्ठ अधिकारी खिलाड़ियोंं का फूलों के गुलदस्ते और माथे पर तिलक लगाकर भारतीय परम्परा के अनुरूप स्वागत करेंगे।
जीएमआर खो खो वर्ल्ड कप का आधिकारिक स्पांसर है। जीएमआर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए एक स्पेशल वेलकम डेस्क स्थापित किया जायेगा तथा उन्हें लाउन्ज सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली पहुंचने पर जीऍमआर की टीम अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की भारतीय शैली से मेहमाननवाजी करेगी।
जीएमआर खिलाड़ियों की सीमलेस इमीग्रेशन प्रक्रिया तथा एयरपोर्ट ट्रान्सफर में भी सहभागिता करेगी ताकि खिलाड़ियों को रत्ती भर की परेशानी न झेलनी पड़े। जीएमआर द्वारा एयरपोर्ट पर खो खो वर्ल्ड कप के ‘लोगो और होर्डिंग’ इन्दिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगा कर खो खो वर्ल्ड कप की ब्रांडिंग की जा रही है जिससे वर्ल्ड कप का सन्देश विश्व भर में पहुंच रहा है जिससे भारतीय खेल को ग्लोबल स्तर तक ले जाने में मदद मिलेगी।
सुधांशु मित्तल ने बताया कि एयरपोर्ट से होटल पहुंचने पर मेहमान खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप ट्रॉफी के आकार के वेलकम केक से स्वागत किया जायेगा और परम्परागत भारतीय और विदेशी धुनों से मनोरंजन किया जायेगा।