टेक्नोलॉजी

हाई-स्पीड वायरलेस इंटरनेट चाहिए तो लगवाएं जियो एयरफाइबर

नई दिल्ली

जियो एयरफाइबर को काफी पसंद किया जा रहा है। यह एक बिना तार वाली वाई-फाई सर्विस है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस ऑफर करती है। अगर आप भी जियो एयरफाइबर लगवाने की सोच रहे हैं? तो इसे लगवाने पर कितनी कीमत देनी होगी? साथ ही कनेक्टिविटी, स्पीड से लेकर उपलब्धता के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

क्या है जियो एयरफाइबर के इंस्टॉलेशन की कीमत
जियो एयरफाइबर एक होम और वाई-फाई सर्विस है। इसके इंस्टॉलेशन की सर्विस पेड है। हालांकि कंपनी ने प्रमोशन ऑफर के तौर पर इंस्टॉलेशन चार्ज 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही अगर आप एनुअल प्लान लेते हैं, तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसे आपकी छत या फिर रूफ टॉप पर लगाया जाता है।

किन शहरों में उपलब्ध रहेगी सुविधा
जियो एयरफाइबर की सुविधा देश के करीब 115 शहरों में उपलब्ध रहेगी। इनमें से बैंग्लोर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई प्रमुख हैं। अगर आप अपने इलाके में जियो एयरफाइबर की उपलब्धता के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आपको Jio वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिलेगी।

Jio AirFiber के लिए किन डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत?
इसके कनेक्शन के लिए आधार कार्ड और किसी रीजनल वैलिड प्रूफ ऑफ आइडेंटिफिकेशन और प्रूफ ऑफ एंड्रेस की जरूरत होती है। इसके बाद टेलिकॉम विभाग की ओर से आपके डॉक्यूमेंट को वेरिफाई किया जाता है। इसके बाद जियो एयरफाइबर को लगाने की प्रक्रिया शुरू होती है।

क्या Jio AirFiber बरसात में करता है काम?
नहीं, इसका ब्रॉडबैंड नेटवर्क की तरह घंटों या दिनों तक के डाउनटाइम नहीं होता है। लेकिन इसके बजाय, यह कुछ सेकंड के लिए बंद हो सकता है। खराब मौसम जैसे बारिश या बादल छाए होने पर समस्या ज्यादा बढ़ जाती है।

जियो एयरफाइबर का मंथली प्लान
इसका मंथली प्लान 599 रुपये में आता है। इस प्लान में 30 Mbps की स्पीड मिलती है। यह एक एंट्री लेवल प्लान है। इसमें 1000GB का हाई स्पीड डेटा मिलता है। साथ ही 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें 800 ऑन डिमांड टीवी चैनल जियो टीवी प्लस के जरिये दिये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *