मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के तहत उमरिया पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के तहत उमरिया पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
यातायात नियमों का पालन न करने बाले वाहन चालको के विरूद्ध की जा रहीं है चालानी कार्यवाहीं

    अधिक सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाना, अवैध हूटर लगाना, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना, अमानक/मोडीफाइड सायलेंसर जैसे विभिन्न शीर्षो पर की जा रही चालानी कार्यवाही

    सार्वजनिक स्थानो पर पोस्टर/बैनर लगाकर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जा रहा जागरूक

 उमरिया

    आमजन की सुरक्षा एवं यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाने की उद्देश्य से दिनांक 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक प्रदेश स्तर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है । इस कड़ी में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन/मार्गदर्शन में उमरिया यातायात पुलिस द्वारा आमजन में यातायात नियमों का पालन करने के लिये जागरूकता लाने हेतु जिलें में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ सख्‍त चालानी कार्यवाहियां की जा रहीं हैं ।  
    यातायात थाना प्रभारी एवं उनकी थाना टीम द्वारा शहर में सार्वजनिक स्थानों पर यातायात जागरूकता संबंधी बैनर लगाये गये है जिससे कि आमजन में यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता आवे, आमजन स्वयं की एवं दूसरो की जान की सुरक्षा का ध्यान रखते हुये वाहन चलावे ।

इसके साथ-साथ विभिन्न स्थानो पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने , ट्रिपल सवारी न बिठाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना बीमा वाहन न चलाने एवं 04 पहिया वाहन चालको को तय गति पर वाहन चलाने, सीट वेल्ट लगाकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने तथा कमर्शियल व्हीकल के पीछे रेडियम रिफ्लेक्‍टर लगाने, क्षमता से अधिक माल न ढ़ोने / सवारी न बैठाने की सख्त हिदायत हेतु समस्त यातायात नियमों का पालन करने की समझाइस दी जा रही है साथ ही नियमो का पालन न करने पर चालको विरूद्ध चालानी करने हेतु भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत जा रही है ।

अभियान के तहत वाहन में लगे अवैध हूटर एवं अमानक साइलेंसर को निकलवाने की हिदायत देते हुये चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है । इसके साथ-साथ नियमो का पालन कर रहे चालको को पुष्प भेंट करते हुये यातायात नियमो का निरंतर पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही अन्य लोग इनसे प्रेरित हो सके इस हेतु यह कार्यवाही की गई । उमरिया यातायात पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान 31.01.25 तक निरंतर जारी रहेगा साथ ही नियमों का पालन न करने बाले चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी ।

    अपील – उमरिया पुलिस आमजन से अपील करती है कि वाहन चलाते समय अपनी एवं दूसरो की सुरक्षा के लिये सदैव यातायात नियमों का पालन करें, यातायात नियमों का पालन करना आपकी एवं दूसरो की सुरक्षा के लिये उपयोगी होने के साथ-साथ आपकी जिम्मेदारी भी है, जिम्मेदार चालक बने सदैव यातायात नियमों का पालन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *