खेल

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज टीम घोषित करेंगे अजीत अगरकर, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

नई दिल्ली
 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा होगी। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी आज ही टीम घोषित की जाएगा। माना जा रहा है कि दोनों में एक ही टीम उतर सकती है। नवंबर 2023 में हुए वर्ल्ड कप फाइनल से अभी तक 14 महीनों में भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ 6 ही वनडे मुकाबले खेले हैं। इसी वजह से चयनकर्ताओं को चयन के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ सकते हैं।

अगरकर और रोहित करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

टीम इंडिया की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंक का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। भारतीय समय अनुसार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से इसकी शुरुआत होगी। बीसीसीआई ने खुद इसकी जानकारी दी थी। इस घोषणा से साफ है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मैदान पर उतरने वाली है।

टीम की घोषणा कहां देखें लाइव?

हर किसी के मन में यही सवाल है कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम घोषणा कहां देखें, तो चलिए हम आपको इसी जानकारी देते हैं। टीम इंडिया की घोषणा की स्ट्रीमिंग आज हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं इसका ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स किया जा सकता है। टीम घोषणा के बाद रोहित और अगरकर मीडिया के सवालों के जवाब में देंगे। आईसीसी ने टीम घोषणा के लिए 12 जनवरी की डेडलाइन दी थी। लेकिन बीसीसीआई ने एक हफ्ते का समय मांगा था और उसे मंजूरी मिल गई थी।
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगी। भारतीय टीम अपने मुकाबले यूएई में खेलेगी। 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा। इसके बाद टीम की भिड़ंत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगी। 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कमर की समस्या से जूझते हुए नजर आए थे, जिसके कारण उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर सभी के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई को बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट मिल गई है और इसके आधार पर अब टीम का ऐलान किया जाएगा।

मोहम्मद शमी की वापसी लगभग तय

बुमराह के अलावा, मोहम्मद शमी भी टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने 2023 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। यह मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे और 2024 में उन्होंने कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला। ऐसे में, एक साल बाद अब मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जबकि 23 फरवरी को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

यशस्वी-शमी की भी होगी एंट्री?

रोहित शर्मा जहां भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर की भी टीम में जगह तय लग रही है, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाजों के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना है. हार्दिक पंड्या की भूमिका चैम्पियंस ट्रॉफी में काफी अहम रहने वाली है. हार्दिक बल्ले से तो शानदार खेल दिखाना चाहेंगे ही, वहीं गेंदबाजी में भी इस स्टार ऑलराउंडर से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी.

स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा शामिल हो सकते हैं. वहीं फास्ट बॉलिंग यूनिट में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. बुमराह के साथ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस मेगा टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते दिख सकते हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज भी टीम इंडिया के साथ दुबई की फ्लाइट पकड़ सकते हैं. चूंकि अर्शदीप बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में उनके रहने से आक्रमण में विविधता आएगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ये खिलाड़ी भी सेलेक्शन के दावेदार: नीतीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, करुण नायर.

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल…
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *