राजनीति

भाजपा नेता पूनावाला ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा निशाना, सपा ने कांग्रेस को दिल्ली में छोड़ दिया








नई दिल्ली
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर शुक्रवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ ‘सिचुएशनशिप’ में है। पूनावाला ने कहा, ‘सपा मिल्कीपुर में उनका समर्थन ले लेती है, मगर यूपी का बॉर्डर पार होते ही कांग्रेस को तीन तलाक दे देती है और आम आदमी पार्टी का समर्थन करने लगती है। यही इंडिया गठबंधन का हाल है। इनके पास कोई मिशन नहीं है और न ही कोई विजन है। ये लोग बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने में लगे रहते हैं।’

शहजाद पूनावाला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन नहीं है। केरल में इंडिया गठबंधन नहीं है। पंजाब और दिल्ली का यही हाल है। उत्तर प्रदेश का हाल तो आप देख ही रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में रोज एक-दूसरे को गालियां दी जा रही हैं। झारखंड में जेएमएम ने कांग्रेस को बोल दिया कि उपमुख्यमंत्री पद की ओर देखना भी मत। जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला आए दिन कांग्रेस को आईना दिखाते रहते हैं।’ उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एक ‘सिचुएशनशिप’ बन चुकी है। हाथ से हाथ तो मिला लिया लेकिन दिल से दिल नहीं मिला। कांग्रेस को भी अब यह महसूस हो रहा है कि लोग उन्हें बोझ के तौर पर देखते हैं।

सपा ने कांग्रेस को दिल्ली में छोड़ दिया: शहजाद पूनावाला
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी अपने गठबंधन के लिए बोझ ही हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रति एक अविश्वास प्रस्ताव पहले जनता पारित करती है, फिर इनके घटक दल पारित करते हैं। समाजवादी पार्टी ने इन्हें कांग्रेस दिल्ली में छोड़ दिया है। वहीं, अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को देश का सबसे बड़ा उपचुनाव करार दिया और भाजपा को हराने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, ‘यह उपचुनाव निर्णायक क्षण होगा। पीडीए का प्रतिनिधि समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार है जो उपचुनाव लड़ रहा है। मैं सभी पत्रकारों से इस ऐतिहासिक चुनाव को कवर करने की अपील करता हूं। इस तरह के अनोखे और महत्वपूर्ण उपचुनाव का लोकतंत्र पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए अध्ययन किया जाना चाहिए।’









Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *