MP WEATHER : प्रदेश के कई जिलों में बारिश से ठंडक, पूर्वी क्षेत्र में अभी 20% कम बारिश, किसानो की बढ़ी परेशा
बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से शनिवार को भोपाल, रायसेन और विदिशा में तेज बारिश हुई। वहीं पूर्वी क्षेत्र में खास कर रीवा में कम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।
मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से शनिवार को भोपाल, रायसेन और विदिशा में तेज बारिश हुई। वहीं पूर्वी क्षेत्र में खास कर रीवा में कम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। प्रदेश की पूर्वी क्षेत्र में अभी भी औसत से 20% कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 10 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं भोपाल, इंदौर समेत 29 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
प्रदेश में औसत से 9% कम बारिश
शनिवार को मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 1 जून से 20 जुलाई 2024 की लंबी अवधि के औसत से 9% कम बारिश हुई है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 20% कम बारिश हुई है। पश्चिमी मध्य प्रदेश की बात करें तो-औसत से 2% अधिक बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं कहीं; चंबल, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर; ग्वालियर, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर और भोपाल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा ।
इधर डेमो में बढ़ रहा पानी
प्रदेश में अब तक 11.4 इंच बारिश हो गई है, जो कोटे की कुल बारिश की 35 प्रतिशत है। तेज बारिश की वजह से डैम, तालाबों में भी पानी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान सीहोर के कोलार डैम, शहडोल के बाणसागर, खंडवा के इंदिरा सागर, नर्मदापुरम के तवा डैम, भोपाल के कलियासोत डैम, राजगढ़ के मोहनपुरा और कुंडालिया डैम में एक से ढाई फीट तक पानी बढ़ गया। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में भी आधा फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना पेंच, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम पचमढ़ी, रायसेन सांची भीमबेटका और देवास में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही आगरमालवा, बैतूल, भोपाल, धार में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। गुना, हरदा, इंदौर, जबलपुर भेड़ाघाट एपी, विदिशा उदयगिरि, उज्जैन महाकालेश्वर, टीकमगढ़, शाजापुर, सीहोर, सागर, रतलाम धोदवाड, राजगढ़, झाबुआ, खंडवा ओंकारेश्वर, मंडला कान्हा, मंदसौर एवं नीमच सहित अलीराजपुर, अनुपपुर अमरकंटक, अशोकनगर, बड़वानी, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, डिंडोरी, कटनी, खरगोन महेश्वर, मैहर, मऊगंज, निवाड़ी ओरछा, पन्ना टीआर, रीवा में बिजली के साथ हल्की आंधी का अनुमान है। रात्रि समय में सतना चित्रकूट, शहडोल, शिवपुरी कूनो एनपी, सीधी, सिंगरौली एवं उमरिया बांधवगढ़ में बारिश होगी।
24 घंटे में हुई वर्षा के प्रमुख आंकड़े मिमी में
101, विदिशा 93, बैहर 83, उदयपुरा 80, तेंदूखेड़ा-नरसिंहपुर 63, परसवाड़ा 62.2, मऊ 60, बड़ौदा 55.0, लांजी 50.3, देवरी- सागर 44.8, बादामलहेरा 44.2, भोपाल 40.6, जैसीनगर 37.4, सौसर 37, बमोरी 34, मलाजखंड 33.8, बेगमगंज 31.2, रायसेन 30.4, तमिया 29, मैहर 28.2, शाहनगर 26.2, उंचेहरा 25, लखनादौन 24.2, हर्राई 23.2, बिरसा 22.2, नबीबाग 22, जुन्नारदेव 22, बिजाडंडी 21.3, गौहरगंज 21, जैसो 21.0, लालबर्रा 19.0, नैनपुर 18.2, सीहोर 18.1, सिलवानी 18.0, गोहपारू 18.0, नटेरन 18.0, निवास 17.8, राजगढ़ 17.2, गंज बासौदा 16.4, अमरपाटन 16.0, कराहल 15.3, जयतपुर 15.0, कुंडम 14.2, परासिया 14.0, चंदेरी 13.0, नरसिंहगढ़ 13.0, गैरतगंज 12.3, कोलारस 12.1, पन्ना 11.0, बरेली 10.5, निवाली 10.2, अशोकनगर 10.0 मिली मीटर दर्ज की गई।
येसी हैं मानसूनी गतिविधियां
मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल पर वर्तमान में जैसलमेर, अजमेर, दामोह, मंडला, रायपुर, ओडिशा के ऊपर सक्रिय डिप्रेशन के केंद्र से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। ओडिशा तट पर सक्रिय डिप्रेशन पिछले 3 घंटों के दौरान लगभग स्थिर रहा और 19.6 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 85.4 डिग्री पूर्वी देशांतर के पास उसी क्षेत्र में केंद्रित रहा, जो पुरी से लगभग 40 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और गोपालपुर से 70 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व में है। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के बीच ट्रफ के रूप में माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए 66° पूर्व देशांतर के सहारे 32° उत्तर अक्षांश के उत्तर में सक्रिय है।